खबरदार..अगर आपके स्मार्टफोन में है ये प्रोसेसर तो हो सकता है कभी भी हैक!

एंड्रॉयड फोन के साथ हमेशा से सिक्योरिटी का खतरा बना रहता है। कभी फोन में एप के जरिए वायरस आ जाते हैं तो कभी किसी लिंक पर क्लिक करने के बाद वायरस आ जाते हैं, लेकिन मुसीबत तब हो जाती है जब आपके फोन के प्रोसेसर में वायरस मिलता है। सुनने में थोड़ा अजीब लग …
एंड्रॉयड फोन के साथ हमेशा से सिक्योरिटी का खतरा बना रहता है। कभी फोन में एप के जरिए वायरस आ जाते हैं तो कभी किसी लिंक पर क्लिक करने के बाद वायरस आ जाते हैं, लेकिन मुसीबत तब हो जाती है जब आपके फोन के प्रोसेसर में वायरस मिलता है। सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन यही सच है कि आपके फोन में पहले से ही वायरस हो सकता है। अब एक बड़ी प्रोसेसर कंपनी के प्रोसेसर में बग मिलने की खबर है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से प्रोसेसर में बग मिला है?
यदि आपके फोन में Unisoc का प्रोसेसर है तो आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इसी प्रोसेसर में एक ऐसा बग मिला है जिसका हैकर्स फायदा उठाकर आपके फोन को हैक कर सकते हैं। हैकर्स इस बग की मदद से आपके फोन को रिमोट कंट्रोल पर भी ले सकते हैं। Unisoc प्रोसेसर वाले करीब 11 फीसदी फोन में यह बग मिला है।

साइबर सिक्योरिटी एनालिसिस फर्म चेक प्वाइंट रिसर्च ने इस बग के बारे में जानकारी दी है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Unisoc प्रोसेसर वाले फोन के सभी तरह की कम्युनिकेशन को भी हैकर्स ब्लॉक कर सकते हैं। यह बग Unisoc के 4G और 5G दोनों प्रोसेसर में है। Unisoc को भी इस बग के बारे में जानकारी मिल चुकी है और कंपनी ने इसे गंभीर बग माना है।
रिपोर्ट के मुताबिक Unisoc के प्रोसेसर में इस गंभीर बग की पहचान CVE-2022-20210 के तौर पर हुई है। इसकी पहचान नॉन एक्सेस स्टारटम (NAS) स्कैनिंग के दौरान हुई। इस बग का फायदा उठाकर हैकर और मिलिट्री यूनिट रेडियो कम्युनिकेशन को प्रभावित कर सकते हैं। Unisoc T700 वाले Motorola Moto G20 में यह बग मिला है, हालांकि यह बग Unisoc प्रोसेसर में भी हो सकता है।
बता दें कि Unisoc चीन के शंघाई की कंपनी है। भारतीय बाजार में Unisoc प्रोसेसर वाले फोन की लिस्ट में Infinix Hot 12 Play, Realme Narzo 50 Pro 5G, Realme Pad Mini, Micromax IN 2c, Nokia G21, Realme C31 जैसे फोन के नाम शामिल हैं।