अयोध्या: लता मंगेशकर चौराहे के पास चलती मारुति वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

अमृत विचार/अयोध्या। अयोध्या कोतवाली के लता मंगेशकर चौराहे के पास अचानक एक चलती मारुति वैन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान चालक ने किसी तरह से वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की ऊंची-ऊंची लपटों से आस-पास के भवन काले हो गए। बीच राह जल रही कार का लोग वीडियो भी …
अमृत विचार/अयोध्या। अयोध्या कोतवाली के लता मंगेशकर चौराहे के पास अचानक एक चलती मारुति वैन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान चालक ने किसी तरह से वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की ऊंची-ऊंची लपटों से आस-पास के भवन काले हो गए। बीच राह जल रही कार का लोग वीडियो भी बना रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी।
अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि रानोपाली क्षेत्र के पास अचानक एक वाहन तेजी से जल रहा है, जिसके बाद तत्काल अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। वहीं इस घटना को लेकर अब पुलिस कारण की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों की मानें तो अचानक यह वाहन पंचकोशी परिक्रमा की तरफ से चौराहे पर पहुंचा ही था कि मारुति वैन से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कार सवार युवक फरार है। अयोध्या कोतवाली प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
पढ़ें-बाराबंकी : मारुति वैन में गैस रिफिलिंग करते समय लगी आग, एक झुलसा