सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: वीवीआईपी की सुरक्षा होगी बहाल, पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी

पंजाब। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अब पांच दिन बीत चुके हैं। इस मामले में पंजाब पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। वही अब पंजाब सरकार ने वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। पंजाब सरकार ने कहा है 7 जून से सभी वीआईपी के सुरक्षा कवर को बहाल कर दिया …
पंजाब। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अब पांच दिन बीत चुके हैं। इस मामले में पंजाब पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। वही अब पंजाब सरकार ने वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। पंजाब सरकार ने कहा है 7 जून से सभी वीआईपी के सुरक्षा कवर को बहाल कर दिया जाएगा। बता दें आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को इस बारे में उस वक्त जानकारी दी, जब कोर्ट पूर्व मंत्री ओपी सोनी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। बता दें ओपी सोनी भी उन 424 वीवीआईपी में शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा में कटौती की गई थी।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार देश में महंगाई से ध्यान हटाने के लिए खेल रही है खेल- सीएम गहलोत