गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की बढ़ी मुश्किलें, सुरक्षा को लेकर लगाई याचिका को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने किया खारिज

गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की बढ़ी मुश्किलें, सुरक्षा को लेकर लगाई याचिका को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने किया खारिज

पंजाब। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने और उसे पंजाब नहीं ले जाने के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने याचिका को आधारहीन करार दिया। जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर की बेंच के सामने लॉरेंस बिश्नोई की याचिका पर …

पंजाब। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने और उसे पंजाब नहीं ले जाने के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने याचिका को आधारहीन करार दिया। जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर की बेंच के सामने लॉरेंस बिश्नोई की याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिंह सिद्धू ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला केस में फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई को नामजद नहीं किया गया है और जब उसका नाम ही अभी एफआईआर में नहीं है तो वह कैसे इस याचिका को दायर कर सकता है।

इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि लॉरेंस ने यह याचिका उसे नामजद किए जाने से पहले ही दायर कर दी है, ऐसे में यह याचिका प्री-मैच्योर है और आधारहीन भी। इसी आधार पर बिश्नोई की इस याचिका को खारिज कर दिया गया। बिश्नोई ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट से मांग की थी कि सिद्धू मूसेवाला केस में उससे जो भी पूछताछ किए जाने की जरूरत हो तो वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही की जाए। उसे इस मामले में पूछताछ के लिए पंजाब न लाया जाए, क्योंकि अगर उसे पंजाब लाया गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है और उसका एनकाउंटर किया जा सकता है।

लॉरेंस बिश्नोई का कहना था कि उस पर लगाए गए यह आरोप निराधार हैं और वह इस मामले की जांच में शामिल होने के लिए भी तैयार है, लेकिन उससे इस मामले में जो भी पूछताछ करनी है उसे इंटेरोगेट किया जाना है तो वह दिल्ली तिहाड़ जेल में ही किया जाए, उसे पंजाब न लाया जाए। इससे उसकी जान को खतरा हो सकता है।

इससे पहले उसने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी लेकिन बुधवार को वहां से याचिका वापस ले ली। दायर याचिका में लॉरेंस ने हाईकोर्ट से अपील की है कि इस मामले में पूछताछ दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही की जाए। याची ने कहा कि यदि उसे पंजाब लाया गया तो उसका एनकाउंटर हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Singer KK Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, बेटे ने दी मुखाग्नि

ताजा समाचार

नवरात्र में मैहर में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में चार त्योहारों के लिए ऐसे ही आदेश 
उन्नाव में घर में अकेली महिला का मिला रक्तरंजित शव, कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका 
प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज