UP में Tax Free हुई Samrat Prithviraj, फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद CM योगी ने किया Announce

UP में Tax Free हुई Samrat Prithviraj,  फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद CM योगी ने किया Announce

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अक्षय किमार स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ टैक्स फ्री कर दी गई है। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के लिए गुरुवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के लोकभावन में हुई। फिल्म देखने के बाद हर किसी ने फिल्म की …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अक्षय किमार स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ टैक्स फ्री कर दी गई है। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के लिए गुरुवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के लोकभावन में हुई।

फिल्म देखने के बाद हर किसी ने फिल्म की सराहना की। इसके बाद फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया। इससे प्रदेश में फिल्म के दर्शकों की संख्या में बढ़ोत्तरी का अनुमान है।

सम्राट पृथ्वीराज की विशेष स्क्रीनिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की। योगी ने कहा कि फिल्में केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं होती हैं। उससे हम कई बार नई जानकारियां हासिल करते हैं।

अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज में शानदार अभिनय किया है। सभी कलाकारों काम बेहतरीन है। इस फिल्म के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं।

पढ़ें- आज ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, सीएम योगी के साथ फिल्म की कास्ट होगी मौजूद