रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की तरफ से आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल रेलवे ने अप्रेंटिस के 5636 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 30 जून 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात …
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की तरफ से आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल रेलवे ने अप्रेंटिस के 5636 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 30 जून 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती का नोटिफिकेशन आपको रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर मिल जाएगा।
बता दें अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उनका सर्टिफिकेट एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के 10वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल निर्धारित की गई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर चयनित कैंडिडेट्स की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यह मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। इसमें जगह पाने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एक साल की नियुक्ति दे दी जाएगी। इस दौरान उन्हें हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। बता दें इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा। नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 8वीं पास के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, इस डेट से कर सकते हैं आवेदन