बरेली: ब्लड टेस्टिंग मशीन और 16 लाख की कीमत का स्वर्गधाम वाहन किया दान

अमृत विचार, बरेली। पंजाबी महासभा की ओर से बुधवार को बांके बिहारी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्गधाम वाहन और ब्लड टेस्टिंग मशीन मंदिर के धमार्थ चिकित्सालय को दान किया गया। कोरोनाकाल में स्वर्गधाम वाहन और ब्लड टेस्टिंग मशीन की जरूरत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। महासभा अध्यक्ष संजय आनंद ने कहा …
अमृत विचार, बरेली। पंजाबी महासभा की ओर से बुधवार को बांके बिहारी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्गधाम वाहन और ब्लड टेस्टिंग मशीन मंदिर के धमार्थ चिकित्सालय को दान किया गया। कोरोनाकाल में स्वर्गधाम वाहन और ब्लड टेस्टिंग मशीन की जरूरत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। महासभा अध्यक्ष संजय आनंद ने कहा कि लोगों के सहयोग से 16 लाख रुपये की लागत से स्वर्गधाम वाहन और पांच लाख रुपये की लागत से ब्लड टेस्टिंग मशीन स्थापित कराई है। इससे पहले यहां एक ही स्वर्गधाम वाहन की सुविधा थी।
ब्लड टेस्टिंग मशीन से लोगों की आधे रेट पर जांच हो सकेगी। मुख्य अतिथि महापौर उमेश गौतम ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा अरुण कुमार ने कहा कि भूखे को भोजन, प्यासे को पानी, दिव्यांगों की सेवा ही ईश्वर की सेवा के समान है। पूर्व विधायक राजेश कुमार मिश्रा (पप्पू भरतौल) ने कहा कि अगर किसी भिखारी को तड़पते हुए देखकर हमारा हृदय नहीं तड़पता तो मुझे मजबूरन कहना होगा कि शायद आप इंसान नहीं हो। मुख्य संरक्षक गुलशन आनंद ने कहा कि महासभा सदा से ही जनसेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है।
अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि महासभा द्वारा अब तक पांच करोड़ से ज्यादा की धनराशि से लोगों की अनेक प्रकार से सेवा की जा चुकी है। इसमें मुख्य रूप से छह वर्षों से चली आ रही विधवा पेंशन योजना शामिल है। इसके अलावा 106 बुजुर्गों को राशन बांटा जा रहा है। प्रतिदिन 200 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। अब तक 500 लंगर की व्यवस्था की जा चुकी है। 70 गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक मदद और 40 लाख रुपये की मदद असहाय बीमार लोगों की जा चुकी है।
कार्यक्रम में यह मौजूद रहे
कार्यक्रम में संरक्षक विनोद ग्रोवर, रोमी सेठी, हरीश विग, ज्ञानी काला सिंह, हरीश अरोड़ा , रंजीत सिंह, दर्शन लाल भाटिया, सतीश कातिब मम्मा, आरेंद्र अरोड़ा कुक्की, मनीषा आहूजा, प्रिंस सोंढी, संजीव साहनी, अमित अरोड़ा, नेहा साहनी, बलविन्दर कौर, रोहित सबरवाल, शिव मक्कड, सौरभ भसीन, मोहित अरोड़ा, सोनिया सेठी, संगीता आनंद, संजीव आनंद, कमल अरोड़ा, नीतू सेठी, आरती पुरी, संजीव गुलाटी, संजय अरोड़ा, तिलक राज डुसेजा, मनमोहन सबरवाल, संजीव सोही, राजकमल भसीन, पंकज सूरी आदि ने सहयोग दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: नवंबर में त्रिवार्षिक राज्य सम्मेलन का होगा आयोजन