बाराबंकी : मारुति वैन में गैस रिफिलिंग करते समय लगी आग, एक झुलसा

बाराबंकी। बदोसराय थाना अंतर्गत बदोसराय चौराहे पर स्थित यह दुकान में बुधवार की देर रात आग लग गई। यह आग मारुति वैन में अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते समय लगी। वैन में आग लगते ही हुआ जोरदार धमाका हो गया । आग की चपेट में आकर बगल में स्थित कपड़े की दुकान भी जलकर …
बाराबंकी। बदोसराय थाना अंतर्गत बदोसराय चौराहे पर स्थित यह दुकान में बुधवार की देर रात आग लग गई। यह आग मारुति वैन में अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते समय लगी। वैन में आग लगते ही हुआ जोरदार धमाका हो गया । आग की चपेट में आकर बगल में स्थित कपड़े की दुकान भी जलकर राख हो गई।
मुख्य चौराहे के पास मारुति वैन में आग लगने के बाद हुए धमाके से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए। किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन शमीम पुत्र रफीक झुलस गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक बदोसराय चौराहे पर स्थित नूरी गारमेंट्स का मालिक अपनी मारुति वैन में अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग कर रहा था।
यह भी पढ़ें : हरदोई। गैस रिफिलिंग करते समय ओमनी वैन में लगी आग, गैस सिलेंडर फट कर आसमान में उछला