बरेली: सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक से अंदर तक पहुंचे तस्कर

बरेली: सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक से अंदर तक पहुंचे तस्कर

बरेली, अमृत विचार। सिविल एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी बेशक तस्करों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रहे हों लेकिन यह उनकी सुरक्षा में चूक है। इसकी वजह से ही तस्कर चेकिंग के सभी पोस्ट पास करके एयरफोर्स के रनवे पर इंडिगो की 180 सीटर एयरबस तक पहुंच गए। एयरफोर्स की सुरक्षा को लेकर एयरबस तक कड़ी सुरक्षा में …

बरेली, अमृत विचार। सिविल एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी बेशक तस्करों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रहे हों लेकिन यह उनकी सुरक्षा में चूक है। इसकी वजह से ही तस्कर चेकिंग के सभी पोस्ट पास करके एयरफोर्स के रनवे पर इंडिगो की 180 सीटर एयरबस तक पहुंच गए। एयरफोर्स की सुरक्षा को लेकर एयरबस तक कड़ी सुरक्षा में यात्रियों को सुरक्षा दस्ता लेकर जाता है लेकिन फिर भी चूक हो गई। अगर तस्कर वापस नहीं आए होते तो वे मुंबई पहुंच जाते और सुरक्षाकर्मियों को भनक तक नहीं लगती।

सिविल एयरपोर्ट पर किसी तरह की चूक न हो इसके लिए वहां पर ट्रेनिंग देकर पुलिस को तैनात किया गया। ऐसे में सिविल एयरपोर्ट के सुरक्षा घेरे को जुनैद और आमिर सुहेल ने भेद दिया और अंदर तक पहुंच गए। वहां पर डील कैंसिल होने पर वह वापस आए और फिर शक होने पर उनकी तलाशी ली तो सुरक्षाकर्मियों को सोने के पाउडर के बारे में जानकारी हुई। सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

मुंबई में खोलते होटल
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि क्योंकि सोना प्योर नहीं था, इसलिए कम दामों में बिकता। वह इसकी ईंट बनाकर लाते तो यह प्योर हो जाता और महंगे दामों पर बिक जाता। जिसके बाद में मुंबई में अपना एक होटल खोलकर कारोबार करते।

आसिम की भी होगी जांच कैसे आया सोना
पुलिस का कहना है कि आसिम सऊदी से किस तरह से सोना चुरा कर लाया है, इसकी भी जांच की जाएगी। जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जाएगी। बताया जाता है कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद से आसिम फरार हो गया है।

कई और एजेंसियों ने भी की पूछताछ
दोनों की गिरफ्तारी की खबर लगने के बाद कई और जांच एजेंसियों ने भी दोनों से काफी पूछताछ की। जांच एजेंसियों की पूछताछ के बाद डीडीआईटी इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी दे दी गई है। उसके द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एयरपोर्ट पर दो लोग संदिग्ध हालत में पकडे गए। उनके पास से 400 ग्राम सोने का पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।- संजय कुमार धीर, इंस्पेक्टर इज्जतनगर

 सोने की तस्करी से जुड़े मामले में दो युवकों के पकड़े जाने की जानकारी नहीं है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सिविल पुलिस की ओर से कोई रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। सिविल पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद सही स्थिति मालूम होगी।- आरएस कनोज, निदेशक सिविल एयरपोर्ट

ये भी पढ़ें- बरेली: अंग्रेजों के बनाए राजस्व विभाग के 11 अनुपयोगी कानून सरकार करेगी निरस्त