Champawat By Election LIVE: शाम पांच बजे तक 64% मतदान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव के लिए मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि पांच बजे बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी रही। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। सुबह नौ बजे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव के लिए मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि पांच बजे बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी रही। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। सुबह नौ बजे तक 16.09 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 33.96 प्रतिशत और दोपहर एक बजे तक 45.49 प्रतिशत और तीन बजे तक 50.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अब सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। चंपावत में उपचुनाव के लिए 151 मतदान स्थल बनाए गए थे।

चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चंपावत सीट पर इससे पहले 14 फरवरी को मतदान हुआ था। वहीं आज यानी मंगलवार को सुबह सात बजे से दोबारा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। जीआईसी चंपावत में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने अपना वोट डाला।

सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम खटीमा विधानसभा में होने के कारण वह वोटिंग नहीं कर सके लेकिन उन्होंने चंपावत विधानसभा के विभिन्न पोलिंग बूथों पर निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत वोटिंग करके आज चंपावत के लोग नया रिकॉर्ड बनाएंगे। चंपावत के मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार यह बताने के लिए काफी है कि वोटिंग के लिए वह कितने उत्साहित हैं। चंपावत उपचुनाव के नतीजे तीन जून को घोषित किए जाएंगे। उत्तराखंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी खुद खटीमा से हार गए थे।
इसके बावजूद पार्टी आलाकमान ने धामी पर विश्वास जताया और उन्होंने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली। 21 अप्रैल को चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया। दो मई को उपचुनाव की तिथि का एलान होने के बाद भाजपा ने चंपावत से धामी को प्रत्याशी बनाया।
चंपावत विधानसभा सीट में बीते पांच विधानसभा चुनावों का मतदान प्रतिशत
2002 71020 38893 54.76
2007 94344 54727 64.88
2012 76385 58187 76.17
2017 88781 58979 66.43
2022 96016 63370 65.99