फतेहपुर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

फतेहपुर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में एक बार फिर अपराध के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है। आए दिन हो रही हत्याओं से जिले का माहौल खराब हो गया है। ताजा मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है जहां रविवार को दिनदहाड़े जंगल में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। जानकारी …

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में एक बार फिर अपराध के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है। आए दिन हो रही हत्याओं से जिले का माहौल खराब हो गया है। ताजा मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है जहां रविवार को दिनदहाड़े जंगल में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेंती सादात गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता (30) अपने खेतों के पास पेड़ की छांव में दोपहर में आराम कर रहा था। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा हरिशंकर की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है। घटना रविवार दोपहर करीब 2 से 3 के बीच की बताई जा रही है स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी है।

मृतक हरिशंकर के सिर में सटाकर गोली मारी गई है। मृतक अपने पांच भाइयों में तीसरे नम्बर का था दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है चौथे नम्बर वाले भाई की भी शादी हो चुकी है लेकिन हरिशंकर ने अब तक शादी नहीं की थी।

घटना स्थल पर एसपी राजेश कुमार सिंह, अपर एसपी राजेश कुमार, सीओ प्रगति यादव सहित थरियांव थाना प्रभारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे। एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिर में गोली लगी हुई है। एक सदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Breaking News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, कल ही वापस ली गई थी सरकारी सुरक्षा

ताजा समाचार

कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोत देश को किया समर्पित