फतेहपुर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

फतेहपुर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में एक बार फिर अपराध के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है। आए दिन हो रही हत्याओं से जिले का माहौल खराब हो गया है। ताजा मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है जहां रविवार को दिनदहाड़े जंगल में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। जानकारी …

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में एक बार फिर अपराध के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है। आए दिन हो रही हत्याओं से जिले का माहौल खराब हो गया है। ताजा मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है जहां रविवार को दिनदहाड़े जंगल में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेंती सादात गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता (30) अपने खेतों के पास पेड़ की छांव में दोपहर में आराम कर रहा था। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा हरिशंकर की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है। घटना रविवार दोपहर करीब 2 से 3 के बीच की बताई जा रही है स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी है।

मृतक हरिशंकर के सिर में सटाकर गोली मारी गई है। मृतक अपने पांच भाइयों में तीसरे नम्बर का था दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है चौथे नम्बर वाले भाई की भी शादी हो चुकी है लेकिन हरिशंकर ने अब तक शादी नहीं की थी।

घटना स्थल पर एसपी राजेश कुमार सिंह, अपर एसपी राजेश कुमार, सीओ प्रगति यादव सहित थरियांव थाना प्रभारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे। एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिर में गोली लगी हुई है। एक सदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Breaking News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, कल ही वापस ली गई थी सरकारी सुरक्षा

ताजा समाचार

50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊः बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग... इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी, डांस-आतिशबाजी का VIDEO VIRAL