बरेली: रेल टिकटों की अवैध बिक्री करने वाला कैफे संचालक गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। मुख्यालय की सख्ती के बाद से टिकटों की दलाली को लेकर आरपीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। आरपीएफ ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत सीबीगंज के पस्तौर से अवैध रूप से टिकटों की बिक्री करने वाले कैफे संचालक को पकड़ा है। वह आईआरसीटीसी की निजी आईडी से रेलवे के टिकटों की बिक्री कर रहा था। …
बरेली, अमृत विचार। मुख्यालय की सख्ती के बाद से टिकटों की दलाली को लेकर आरपीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। आरपीएफ ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत सीबीगंज के पस्तौर से अवैध रूप से टिकटों की बिक्री करने वाले कैफे संचालक को पकड़ा है। वह आईआरसीटीसी की निजी आईडी से रेलवे के टिकटों की बिक्री कर रहा था। अवैध टिकटों की बिक्री में सबसे अधिक निजी कैफे संचालक व जनसुविधा केंद्र संचालक शामिल हैं।
सीबीगंज के पस्तौर क्षेत्र से आरपीएफ को सूचना मिली थी कि एक कैफे संचालक अवैध रूप से रेलवे के ई-टिकटों की बिक्री कर रहा है। आरपीएफ के एएसआई कृष्ण मुरारी अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि विश्वकर्मा कृषि सेवा केंद्र पर युवक अवैध रूप से रेलवे के ई-टिकटों की बिक्री कर रहा था। वह आईआरसीटीसी की निजी आईडी से टिकट बनाता था।
आरपीएफ ने सोनू शर्मा पुत्र नरेश पाल शर्मा निवासी नई बस्ती पस्तौर थाना सीबीगंज को पकड़कर बरेली जंक्शन पोस्ट लाकर रेलवे एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। आरोपी के पास से आईआरसीटीसी की निजी आईडी से बुक किए गए 16 टिकट बरामद हुए हैं। इन सभी टिकटों पर यात्रा की जा चुकी थी। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि रेलवे टिकटों की अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ आपरेशन उपलब्ध चलाया जा रहा है जिसके चलते युवक को गिरफ्तार किया गया।
मुरादाबाद मंडल में दर्ज किए गए 15 मामले
आपरेशन उपलब्ध के तहत पूरे मंडल में निजी आईडी से रेलवे की ई-टिकटों की बिक्री करने वाले दलालों की धरपकड़ की जा रही है। जिसके तहत मुरादाबाद रेल मंडल की विभिन्न पोस्टों पर कुल 15 मुकदमे दर्ज किए गए । जिसमें 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी 150 से 200 रुपये तक अतिरिक्त लेकर ई-टिकट बेचते थे। मंडल भर में भविष्य यात्रा के बरामद किए गए 50 टिकटों की कीमत 66008 रुपये और की जा चुकी यात्रा के 115 टिकटों की कीमत 116349 रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: शासन को भेजी गई जेल गए डॉक्टर की रिपोर्ट