काशीपुर: दहेज में तीन लाख कैश और बुलेट न लाने पर दिया तीन तलाक

काशीपुर: दहेज में तीन लाख कैश और  बुलेट न लाने पर दिया तीन तलाक

काशीपुर, अमृत विचार। गंगेबाबा रोड मोहल्ला किला निवासी सोनम उर्फ फरजाना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीड़न और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मुस्लिम विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सोनम उर्फ …

काशीपुर, अमृत विचार। गंगेबाबा रोड मोहल्ला किला निवासी सोनम उर्फ फरजाना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीड़न और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मुस्लिम विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सोनम उर्फ फरजाना के अनुसार 5 जुलाई 2020 को उसका विवाह इसी मोहल्ले के नफीस अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। विवाह में उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत से ज्यादा कदान-दहेज दिया। विवाह के कुछ दिन बाद उसके ससुराल वाले दहेज में 3 लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर उसके साथ मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मना करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया।

उसकी की शादी रिश्तेदारी में ही हुई थी। इसलिए रिश्तेदार समझा बुझाकर उसको वापस ससुराल भिजवा दिया। उसके सास ससुर व दो देवर अनीस व अखलाक उसके पति को तलाक देकर घर से निकाल देने के लिए उकसाने लगे। बाद में उन्होंने कहा कि हमें बकरा ईद पर अपनी बेटी की शादी करनी है। मायके वालों से 3 लाख रुपये और बुलेट मोटर साईकिल लाकर दे। मांग पूरी नहीं करने पर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

25 मई 2022 को इस मामले को सुलझाने के लिए रिश्तेदारों को घर पर बुलाया। शाम करीब 6 बजे उसके पति व सास ससुर और दोनों देवर अनीस व अखलाक घर पर आये। रिश्तेदारों ने बातचीत की तो इन लोगों ने 3 लाख रुपये नकद व बुलट मोटर साईकिल की मांग दोहराते हुए साथ ले जाने से मना कर दिया। उसके माता पिता के विरोध करने पर वह गाली गलौज और मारपीट करने लगे। इसके बाद पति ने एक साथ तीन तलाक दे दिया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया।