बरेली: सोशल ऑडिट टीम को आज से दिया जाएगा प्रशिक्षण

बरेली: सोशल ऑडिट टीम को आज से दिया जाएगा प्रशिक्षण

अमृत विचार, बरेली। मनरेगा के कार्यों का सोशल ऑडिट कराए जाने का काम जून में शुरू होना है। इस काम के लिए जिले में 117 टीमें बनाई जा चुकी हैं, जिन्हें शुक्रवार से विकास भवन सभागार में दो चरणों में ब्लॉकवार प्रशिक्षण दिया जाएगा।विकास विभाग ने ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की हकीकत …

अमृत विचार, बरेली। मनरेगा के कार्यों का सोशल ऑडिट कराए जाने का काम जून में शुरू होना है। इस काम के लिए जिले में 117 टीमें बनाई जा चुकी हैं, जिन्हें शुक्रवार से विकास भवन सभागार में दो चरणों में ब्लॉकवार प्रशिक्षण दिया जाएगा।विकास विभाग ने ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए जिले भर में ऑडिट की तैयारी की है।

विभाग की ओर से टीमों को दो चरणों में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण संबंधित ब्लॉक कार्यालय पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। ब्लॉक स्तर के प्रशिक्षकों की तरफ से टीम के सदस्यों को सोशल ऑडिट के दौरान ध्यान रखे जाने वाली बातों को बताया जाएगा। साथ ही मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण के बाद सदस्यों को सोशल ऑडिट करने में सहूलियत होगी। जिला विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायतों का सोशल ऑडिट कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। टीम को यह 26, 27, 28 व 30, 31 मई व 1 जून को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: डीएम कक्ष के सामने धरने पर बैठीं सोनम चिश्ती, प्रशासन से की गरीबों के मकान बनाकर देने की मांग