नशे की समस्या पर तमाशबीन बनी हुई है सरकार: हुड्डा

नशे की समस्या पर तमाशबीन बनी हुई है सरकार: हुड्डा

चंडीगढ़। हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में नशे की समस्या विकराल होती जा रही है और भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी सरकार तमाशबीन बनी बैठी है। हुड्डा ने यहां जारी बयान में कहा कि अकेले सिरसा जिले की रिपोर्ट बताती है कि यहां के 20 …

चंडीगढ़। हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में नशे की समस्या विकराल होती जा रही है और भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी सरकार तमाशबीन बनी बैठी है। हुड्डा ने यहां जारी बयान में कहा कि अकेले सिरसा जिले की रिपोर्ट बताती है कि यहां के 20 फ़ीसदी लोग नशे की चपेट में है और पिछले 15 दिन में नशे की ओवरडोज से सात मौतें हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार सिरसा में पिछले आठ साल के दौरान सवा लाख से ज्यादा लोग नशा मुक्ति के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ वह आंकड़ा है जो सामने आया है,जबकि नशे के आदी बहुत सारे लोग डर या शर्म की वजह से सामने नहीं आते। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सिर्फ सिरसा ही नहीं फतेहाबाद, कैथल,जींद,अंबाला, हिसार, रोहतक, गुड़गांव समेत पूरे हरियाणा में नशा चिंताजनक तरीके से फैल रहा है। खुद सरकार की कई रिपोर्ट बता रही हैं कि हालात काबू से बाहर निकल चुके हैं।

इससे पहले आई एनसीआरबी की रिपोर्ट से पता चला था कि नशे की ओवरडोज से मौत के आंकड़े में हरियाणा ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाले और उसके बाद पूरे मामले में सरकार की लीपापोती से स्पष्ट हो गया कि नशा कारोबारियों को सरकार का संरक्षण हासिल है। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण बिना यह अवैध कारोबार इतना फल-फूल नहीं सकता और सवाल किया अगर ये आरोप गलत हैं तो सरकार नशा कारोबारियों और घोटालेबाजों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल चोरी के रैकेट का पर्दाफाश, 8050 लीटर तेल बरामद, 6 गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री