गरमपानी: उफनाई कोसी में जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे नौनिहाल, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें

गरमपानी, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से कोसी नदी का वेग बढ़ा हुआ है। काकड़ीघाट क्षेत्र में बच्चे उफनाई कोसी नदी में बेखौफ नहाने उतर रहे हैं। आसपास के विद्यालयों के बच्चों के नदी में इस तरह नहाने से खतरा बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं। स्थानीय लोग कई बार …
गरमपानी, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से कोसी नदी का वेग बढ़ा हुआ है। काकड़ीघाट क्षेत्र में बच्चे उफनाई कोसी नदी में बेखौफ नहाने उतर रहे हैं। आसपास के विद्यालयों के बच्चों के नदी में इस तरह नहाने से खतरा बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं। स्थानीय लोग कई बार गहराई व भंवर वाले स्थानों पर आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग उठा चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
व्यापारी नेता मदन मोहन सुयाल, कुबेर सिंह जीना, महेंद्र कनवाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र, पंकज नेगी, पंकज भट्ट, हरीश कुमार, भीम बिष्ट, फिरोज अहमद, दलीप सिंह नेगी, मनोज पडलिया, मदन सिंह ने बरसात के समय नदी क्षेत्र में आवाजाही प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है।