बरेली: राजकीय महिला शरणालय का जर्जर भवन होगा शिफ्ट

अमृत विचार,बरेली। राजकीय महिला शरणालय का भवन जर्जर हो चुका है। निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने जर्जर भवन को बारिश से पहले शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद अब अधिकारियों ने महिला शरणालय के लिए नए भवन को तलाशना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी बुधवार को राजकीय महिला शरणालय का …
अमृत विचार,बरेली। राजकीय महिला शरणालय का भवन जर्जर हो चुका है। निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने जर्जर भवन को बारिश से पहले शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद अब अधिकारियों ने महिला शरणालय के लिए नए भवन को तलाशना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी बुधवार को राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
यहां पर उन्होने जर्जर बिल्डिंग का निरीक्षण करते कहा कि किराए पर दूसरे भवन को तलाशा जाए। जिसके बाद महिलाओं को वहां पर स्थानांतरित किया जा सके। डीएम ने कहा यह कार्य वर्षा ऋतु से पहले किया जाए। वर्तमान में यह संस्था प्रेम नगर में स्वयं के भवन में संचालित है जो कि जर्जर हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग खाली करने योग्य हो चुकी है।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं सहायक अधीक्षिका छाया बड़वाल उपस्थित रहे। वर्तमान में राजकीय महिला शरणालय में 150 महिलाएं मानसिक मंदित और 50 गुमशुदा महिलाएं साथ में उनके छोटे बच्चे रह रहे है। निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार भी मौजूद रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: ओपीडी में मरीजों की लगी लंबी कतारें