यासीन की सजा पर बौखलाया पाकिस्तान, पीएम शहबाज बोले- भारत यासीन को कैद कर सकता है उसके विचारों को नहीं

इस्लामाबाद। टेरर फंडिंग केस में फंसे कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा सुनाते ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीटकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के आज का दिन भारतीय लोकतंत्र और न्याय प्रणाली के लिए एक काला दिन …
इस्लामाबाद। टेरर फंडिंग केस में फंसे कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा सुनाते ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीटकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के आज का दिन भारतीय लोकतंत्र और न्याय प्रणाली के लिए एक काला दिन है।
साथ ही कहा कि यासीन को भारत कैद तो कर सकता है लेकिन उसके विचारों को नहीं कर सकता। जिसका वह प्रतीक है। हादुर स्वतंत्रता सेनानी के लिए आजीवन कारावास कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को नई गति प्रदान करेगा। बता दें कि कोर्ट ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाने के साथ ही 10 लाख का जुर्माना लगाया है।
इसे भी पढ़ें- यासीन मलिक को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा अलर्ट, दिल्ली-NCR में हो सकता है आतंकी हमला