AAP ने अमित पालेकर को पार्टी की गोवा इकाई का अध्यक्ष किया नियुक्त

पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को अमित पालेकर को पार्टी की गोवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। पालेकर इस वर्ष फरवरी में हुए विधानसभा के चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। पार्टी के यहां जारी बयान के मुताबिक विधायक वेन्जी वीगास और क्रूज सिल्वा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया …
पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को अमित पालेकर को पार्टी की गोवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। पालेकर इस वर्ष फरवरी में हुए विधानसभा के चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। पार्टी के यहां जारी बयान के मुताबिक विधायक वेन्जी वीगास और क्रूज सिल्वा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
गौरतलब है कि वाल्मीकि नाईक, सुरेल तिल्वे, रामाराव वाघ, सेसिल रोड्रिग्स, संदेश टेलीकर और पेट्रीसिया फर्नांडीस को गोवा पार्टी इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आप की पूर्व उपाध्यक्ष प्रतिमा कौटिन्हो को महिला मोर्चा का अध्यक्ष, अनिल गांवकर को अनुसूचित जनजाति का अध्यक्ष, अनूप कुडतरकर को यूवा मोर्चा के अध्यक्ष और जेम्स फर्नांडीस को अल्पसंख्यक मोर्चे का अध्यक्ष बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि आप ने सोमवार को गोवा की कार्यकारी समिति को भंग कर दिया था। इस वर्ष फरवरी में हुए विधानसभा के चुनाव में पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की। चुनाव के बाद पार्टी के राज्य संयोजक राहुल महाबरे ने पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार स्थायी मेडिकल बोर्ड गठित करे- उच्च न्यायालय