बरेली: 30 जून तक पैसा न जमा करने पर वसूला जाएगा 20 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज

अमृत विचार, बरेली। गरीब किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। जिले के कई अपात्र भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इन पर कृषि महकमे ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। सम्मान निधि का लाभ ले रहे अपात्र अगर 30 जून तक …
अमृत विचार, बरेली। गरीब किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। जिले के कई अपात्र भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इन पर कृषि महकमे ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। सम्मान निधि का लाभ ले रहे अपात्र अगर 30 जून तक पैसा सरेंडर नहीं करते हैं तो उसने 20 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज के साथ निधि का पैसा वसूला जाएगा।
कृषि विभाग की ओर से जिले के सभी अपात्रों को नोटिस भेजकर इसकी सूचना दी गई है। वहीं, विभाग की ओर से अब तक किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र किसानों से करीब 12 हजार के सापेक्ष 617 किस्तें वसूली जा चुकी हैं। योजना से जिले के 5.02 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। कृषि विभाग ने इन अपात्र किसानों का चिन्हांकन कर इनसे सम्मान निधि के रुपये की वसूली का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से अपात्रों से अभियान चलाकर वसूली की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सभी अपात्र किसानों को नोटिस जारी कर सूचित कर दिया गया है। इसके बाद किसानों ने सम्मान निधि सरेंडर करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि 30 जून के बाद राजस्व वसूली की तर्ज पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज के साथ वसूली की जाएगी।
गांव-गांव चस्पा की जा रही सूचना-
किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के लिए सरकार की ओर से ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। इसे देखते हुए कृषि विभाग गांव-गांव जाकर किसानों का ई-केवाईसी करा रहा है। इसके तहत कर्मचारी गांव-गांव जाकर पात्रों की सूची चस्पा कर रहे हैं। साथ ही चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: बेंगलुरू के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट निरस्त