बाराबंकी: भीषण आंधी पानी से मौसम का बदला मिजाज, दिन में ही हुआ रात का एहसास

बाराबंकी: भीषण आंधी पानी से मौसम का बदला मिजाज, दिन में ही हुआ रात का एहसास

बाराबंकी। सोमवार की दोपहर 12:30 पर धूल भरी आंधी और घंटे भर चली बारिश से आम जनता को राहत मिली है। हालांकि इस दौरान सड़कों पर गिरे सैकड़ों पेड़ आवागमन में बाधक बन गए हैं। पूरे जिले की बिजली गुल हो गई है। आंधी और बारिश के चलते कुछ समय के लिए लोगों का जीवन …

बाराबंकी। सोमवार की दोपहर 12:30 पर धूल भरी आंधी और घंटे भर चली बारिश से आम जनता को राहत मिली है। हालांकि इस दौरान सड़कों पर गिरे सैकड़ों पेड़ आवागमन में बाधक बन गए हैं। पूरे जिले की बिजली गुल हो गई है। आंधी और बारिश के चलते कुछ समय के लिए लोगों का जीवन अस्त व्यस्त सा हो गया। लेकिन इस बेतुके मौसम का भी शहर निवासियों ने जमकर आनंद लिया।

रविवार को दोपहर में बारिश और तेज हवाओं से दोपहर में ही अंधेरे जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया। जिले की ज्यादातर मुख्य सड़कों पर लगे हल्के तने वाले वृक्ष टूटकर सड़क पर गिर गए। जिससे कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा। इन पेड़ों के टूटने से पूरे जनपद भर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई।

काली घटाओं ने पूरे आसमान को घेर लिया। सड़क पर जा रहे राहगीरों को वाहनों की हेड लाइट जलाकर निकलना पड़ा। वाहन चालक अपनी कार रोककर इस तेज तूफान के थमने का इंतजार करते रहे। धूल भरी आंधी से पेड़ों के तने व सड़कों पर लगी बड़ी-बड़ी होर्डिंग टूट कर नीचे गिर गई। आंधी रुकने के बाद तेज बारिश की शुरुआत हुई। जोकि लगभग एक घंटे तक चलती रही।

किशोरियों ने ली सेल्फी

जहां तेज आंधी के चलते लोग अपने घर और ऑफिस के दरवाजे व खिड़कियां बंद कर अंदर इसके खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ शहर की मुख्य सड़कों पर इस बदले हुए रंगीन व सुहावने मौसम का किशोरियों ने सेल्फी लेकर अपना उत्साह जताया।

नगर पालिका सहित वन विभाग के हाथ पांव फूले

तेज बारिश और आंधी ने जहां एक तरफ देर रात अपने तेवर दिखाए थे। जिसमें बहुत सी जगहों पर पेड़ों के टूटने और गिरने से यातायात व्यवस्था बिगड़ने के साथ दुर्घटनाएं हुईं। 12 घंटे के अंदर वापस आई तेज आंधी और बारिश के चलते बचाव कार्य में लगे कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए।

बिजली व्यवस्था फिर हुई चौपट

शहर से लेकर गांव तक बिजली की अघोषित कटौती से जन जीवन बेहाली की हालत से गुजर रहा था। लेकिन बीते 2 दिन पहले शहर के मुख्य ओवरी विद्युत उपकेंद्र में जले ट्रांसफार्मर और अब आई इन तेज आंधी और बारिश के चलते शहर से लेकर शाम तक बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई।

पढ़ें- बहराइच: गर्मी से आमजन को मिली छुट्टी, दिन में छाया अंधेरा, धूल भरी आंधी के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री