चिलचिलाती धूप से अब दिल्लीवासियों को मिलेगी राहत, हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार

चिलचिलाती धूप से अब दिल्लीवासियों को मिलेगी राहत, हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हल्की बारिश और बूंदा बांदी होने का अनुमान है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा,“दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलेंगी।” आईएमडी …

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हल्की बारिश और बूंदा बांदी होने का अनुमान है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा,“दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलेंगी।” आईएमडी ने कहा कि इस दौरान अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। रविवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सापेक्षिक आर्द्रता 50 फीसदी दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान लगाया है। आईएमडी के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और गरज के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही दिल्ली में मंगलवार तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। मौसम विभाग ने कहा,“इसके चलते एक सप्ताह तक लू चलने की संभावना नहीं है।” मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में लू चलने की भी भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें- कमजोर पड़ रहा कोरोना वायरस, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,955 हुई

 

ताजा समाचार

दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Eid Ul Fitr 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद की पूर्व संध्या पर दी बधाई, कहा- भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करता है त्योहार
Kanpur: नवरात्र के पहले दिन सक्रिय रहे चोर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी समेत दो के गले से चेन पार, कई लोगों के पर्स व मोबाइल गायब