रुद्रपुर: नकलची छात्रा को लेकर कॉलेज में हंगामा, दोबारा परीक्षा दिलाने की मांग पर अड़ा एबीवीपी नेता

रुद्रपुर, अमृत विचार। नकलची छात्रा को दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर कॉलेज में छात्रनेता ने जमकर हंगामा काटा। छात्रनेता के परीक्षा कक्ष में घुसकर शिक्षकों से अभद्रता करने के दौरान परीक्षा प्रभारी डॉ. पीएन तिवारी की तबियत बिगड़ गई। उन्हें निजी चिकित्सालय से एंबुलेंस बुलाकर भर्ती करना पड़ा। छात्रनेता …
रुद्रपुर, अमृत विचार। नकलची छात्रा को दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर कॉलेज में छात्रनेता ने जमकर हंगामा काटा। छात्रनेता के परीक्षा कक्ष में घुसकर शिक्षकों से अभद्रता करने के दौरान परीक्षा प्रभारी डॉ. पीएन तिवारी की तबियत बिगड़ गई। उन्हें निजी चिकित्सालय से एंबुलेंस बुलाकर भर्ती करना पड़ा। छात्रनेता के इस व्यवहार के कारण कॉलेज के शिक्षकों में भारी आक्रोश है।
एसबीएस कॉलेज में इस समय बीए और एमए के विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है। शनिवार को दूसरी शिफ्ट 11 बजे से एक बजे तक एमए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक छात्रा नकल करते पकड़ ली गई। छात्रा को फ्लाइंग स्क्वायड के डॉ. पीपी त्रिपाठी ने पकड़ा। छात्रा वहां से निकल कर छात्रनेता व एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ राठौर के पास गई।
जिस पर सौरभ राठौर अपने साथियों के साथ परीक्षा कक्ष में घुसकर परीक्षा प्रभारी डॉ. पीएन तिवारी से अभद्रता कर हंगामा करने लगा। शोर सुनकर वहां समिति के सदस्य डॉ. भारत पांडेय, डॉ. पीपी त्रिपाठी, डा. मनीषा तिवारी, डॉ. अपर्णा सिंह व लोकेश पांडेय पहुंच
गए और सौरभ को वहां से जाने के लिए कहने लगे। जिस पर सौरभ ने सभी के साथ अभद्रता करते हुए गलत शब्दों का प्रयोग किया। अपने छात्र के मुंह से ऐसी बात सुनकर परीक्षा प्रभारी डॉ. पीएन तिवारी की तबियत बिगड़ गई। जिससे उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती करना पड़ा। शाम चार बजे उनकी हालत में सुधार आने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया। शिक्षकों का कहना था कि परीक्षा कक्ष गोपनीय विभाग है, यहां हंगामा करना ठीक नहीं है। इस पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
हाथ व पेपर में लिखकर नकल कर रही थी छात्रा
रुद्रपुर। कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अपर्णा सिंह ने बताया कि छात्रा एमए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में नकल करने के लिए अपने हाथ में लिखने के साथ ही एक पेपर पर लिखकर लाई थी। परीक्षा के दौरान चेकिंग में पकड़े जाने पर पहले छात्रा शिक्षकों से भिड़ गई और कुछ देर बाद सौरभ को लेकर आई। उन्होंने बताया कि सौरभ छात्रा को परीक्षा दिलाने के लिए अड़ा रहा। इस दौरान उसने शिक्षकों का थोड़ा भी लिहाज नहीं किया और उन्हें अपशब्दों का प्रयोग करने लगा।
–