काशीपुर: खाली भूखंड में पड़ा मिला खून से लथपथ श्रमिक का शव

काशीपुर: खाली भूखंड में पड़ा मिला खून से लथपथ श्रमिक का शव

काशीपुर, अमृत विचार। पानी लेने गए एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव पास के एक भूखंड में पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाया है। ग्राम गोपीपुरा निवासी बृजमोहन (31) हेमपुर डिपो में मजदूरी करता था। …

काशीपुर, अमृत विचार। पानी लेने गए एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव पास के एक भूखंड में पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाया है।

ग्राम गोपीपुरा निवासी बृजमोहन (31) हेमपुर डिपो में मजदूरी करता था। कुछ समय से घर का फ्रिज खराब हो गया है। इसके चलते वह शाम को पास में लगे फ्रीजर से पीने का पानी लेने जाता था। शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे परिजनों से पीने का पानी लेने की बात कह बोतल लेकर चला गया। काफी समय तक वह पानी लेकर घर नहीं लौटा।

परिजनों ने उसकी ढूंढ खोज शुरू की। देर रात करीब 11-12 बजे के बीच फ्रीजर के विपरीत झाड़ियों के पास एक खाली भूखंड में वह लहुलुहान हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बृजमोहन की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई बुद्ध सिंह भी मजदूरी करता है। मृतक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक के अपने पीछे पत्नी प्रीति कौर, एक पुत्र व पुत्री को छोड़ गया है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी व्यक्ति की मौत गला घोटने व सिर में चोट लगने से होना बताया जा रहा है।

मृतक की नहीं है किसी से दुश्मनी
काशीपुर। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मृतक बृजमोहन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनके पास घर के अलावा भूमि नहीं है। बृजमोहन के सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं। गले पर फंदे का निशान बना हुआ है। उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल पर कच्ची शराब की खाली थैलियां भी पड़ी हुई हैं।

मृतक को उसके परिजन स्वयं लेकर अस्पताल गए हैं। पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मनोज रतूड़ी, कोतवाल, काशीपुर

ताजा समाचार