बहराइच: रुपईडीहा रेल प्रखंड ब्राडगेज में होगी परिवर्तन, अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण

बहराइच। नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन का शनिवार को अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। अधिकारियों के मुताबिक बहराइच से नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन तक जल्द ही मीटर गेज की रेल लाइन ब्रॉड गेज में बननी शुरू हो जाएगी। इससे दोनों देश के यात्रियों को ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा में सुगमता होगी। भारत नेपाल …
बहराइच। नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन का शनिवार को अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। अधिकारियों के मुताबिक बहराइच से नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन तक जल्द ही मीटर गेज की रेल लाइन ब्रॉड गेज में बननी शुरू हो जाएगी। इससे दोनों देश के यात्रियों को ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा में सुगमता होगी।
भारत नेपाल सीमा पर बसे रूपईडीहा (नेपालगंज रोड) रेलवे स्टेशन से दूसरे जनपदों को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार पहले से कार्यरत है। केंद्र सरकार की ओर से 60 किलोमीटर रेल लाइन को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने के लिए दो वर्ष पूर्व ही बजट जारी कर दिया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सभी काम रुक गए थे। अब पुनः रुके कार्यों को गति दी जा रही है। शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन का सर्वे किया।
इस दौरान अधिकारियों की टीम ने रेलवे स्टेशन नेपालगंज प्लेटफार्म, माल गोदाम एवं रेलवे ट्रैक की स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों ने ब्रॉडगेज में परिवर्तन करने के लिए आपसी चर्चा की। सीनियर डीइएन मानसी मित्तल ने बताया कि छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तन करने के लिए हमारी टीम ने नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन का सर्वे किया है। इसी दौरान रेलवे ट्रैक को पड़ोसी देश नेपाल में बिछाने के बिषय उन्होंने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि सरकार अभी इस पर विचार कर रही है। यह कार्य भारत सरकार के निर्णय पर है।
उन्होंने यह भी बताया कि बॉर्डर रोड का निर्माण रेलवे परिसर से होकर जाने के कारण एक बाधा आ रही थी, जिसे बॉर्डर रोड की निर्माण संस्था पीडब्ल्यूडी द्वारा एनओसी मांगा गया था जिसे पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा पास कर दिया गया है। पैसा भी जमा हो गया है केवल कुछ पेपर कार्रवाई शेष बचा हुआ है। शीघ्र रेल पटरी निकाल कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सर्वे की बाद हम लोग बहराइच नेपालगंज रोड ब्रॉडगेज लाईन बिछाने के लिए इसका टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इस कार्य को भारत सरकार की मंशा के अनुसार अति शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा । निरीक्षण के दौरान एसके सिंह डिप्टी कंस्ट्रक्शन इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे, सीनियर इंजीनियर एके सिंह बहराइच तथा स्टेशन अधीक्षक नेपालगंज रोड एफ रहमान आदि रेलवे कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
पढ़ें-गोरखपुर: रेल महाप्रबंधक ने थावे छपरा रेल प्रखंड का किया निरीक्षण