बरेली: खाद की दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त

बरेली: खाद की दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त

अमृत विचार, बरेली। वित्तीय वर्ष 2021-22 में खाद के 200 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट में खाद के दो नमूने अधोमानक पाए गए हैं। इस आधार पर दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।कृषि विभाग ने अभियान चलाकर जिलेभर से करीब 200 खाद के सैंपल लिए थे। जिले में 473 …

अमृत विचार, बरेली। वित्तीय वर्ष 2021-22 में खाद के 200 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट में खाद के दो नमूने अधोमानक पाए गए हैं। इस आधार पर दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।कृषि विभाग ने अभियान चलाकर जिलेभर से करीब 200 खाद के सैंपल लिए थे। जिले में 473 खाद की दुकानें हैं, जो ब्लॉक स्तर पर संचालित हो रही हैं।

खाद के नमूने लिए जाने के बाद जांच के लिए उन्हें प्रयोगशाला भेजा गया था। हाल ही में इनकी रिपोर्ट कृषि विभाग को प्राप्त हुई। इसमें जिंक सल्फेड मोनोहाइट्रेड की मात्रा 33 फीसद से कुछ कम पाई गई, मात्र कम होने की वजह से नमूना फेल हो गया। वहीं म्यूरेट ऑफ पोटॉस की मात्रा 60 प्रतिशत होनी चाहिए। इसमें भी कुछ तत्व पाए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार चौधरी ने खाद विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच में नमूने अधोमानक पाए गए हैं, जिस आधार पर दो दुकानों को निरस्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: झुमका चौराहे पर हुआ आजम खान का स्वागत