बरेली: आउटसोर्स के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का धरना जारी

बरेली: आउटसोर्स के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का धरना जारी

अमृत विचार, बरेली। बैंक आफ बड़ौदा में आउटसोर्स के खिलाफ जारी आंदालन के क्रम में शुक्रवार को जोनल ऑफिस पर धरने का आयोजन किया गया। धरने में पूरे जोन से आए विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों मौजूद रहे। धरने का नेतृत्व बीओबीएसए के अध्यक्ष पीपी सिंह व जोनल अध्यक्ष अजीत माथुर ने किया। धरने पर अलीगढ़ …

अमृत विचार, बरेली। बैंक आफ बड़ौदा में आउटसोर्स के खिलाफ जारी आंदालन के क्रम में शुक्रवार को जोनल ऑफिस पर धरने का आयोजन किया गया। धरने में पूरे जोन से आए विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों मौजूद रहे। धरने का नेतृत्व बीओबीएसए के अध्यक्ष पीपी सिंह व जोनल अध्यक्ष अजीत माथुर ने किया। धरने पर अलीगढ़ से सुनील महरोत्रा, आगरा से एस पी लवानिया, फर्रुखाबाद से केदार शाह, पीलीभीत से शशि सुमन, सतीश चंद्र, शाहजहांपुर से राकेश चंद्र, आशीष कुमार, मुरादाबाद से अनूप शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए पीपी सिंह ने बताया कि कहा कि बैंक प्रबंधन ने सफाई के कार्य को आउटसोर्स करने का निर्णय लिया है जो कि हमारी सेवा शर्तों के खिलाफ हैं। इससे न केवल अधीनस्थ कर्मचारियों की भर्ती बंद हो जाएगी बल्कि बैंक की सुरक्षा भी प्रभावित होगी। हम बैंक के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करते हैं और तब तक विरोध करेंगे जब तक प्रबंधन अपने इस तुगलकी आदेश को वापस लेकर नई भर्ती चालू नहीं करता। उन्होंने कहा कि यह निजीकरण की शुरुआत है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।

सभा को संबोधित करते हुए अजीत माथुर ने अवगत कराया कि 30 मई को बैंक में अभी एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। यदि जरूरत होगी तो आगे और हड़ताल घोषित की जाएगी, परंतु निष्कर्ष निकलने तक लड़ाई की जाएगी। सभी साथी सगठनों पर विश्वास रखें विजय हमारी ही होगी।

सभा को संबोधित करते हुए सुनील महरोत्रा ने प्रबंधन से शीघ्र ही वार्ता से हल निकालने का अनुरोध किया। केदार शाह ने कहा इतिहास गवाह है जब-जब मजदूरों ने कोई लड़ाई लड़ी है नतीजा मजदूरों के हक में हुआ है। शशी सुमन ने नव जवान साथियों से आंदोलन में बढ-चढकर हिस्सा लेने का आह्वान किया। आशीष ने कहा कि हम लोगों को अपने सीनियर साथियों से सीखना चाहिए और धैर्य रखकर आंदोलन में पूरे मन से शामिल होना चाहिए। अनूप शर्मा ने कहा कि यह लड़ाई हमारे अस्तित्व की है। हम आने वाली पीढ़ी के लिए आंदोलन कर रहें हैं। उन्होंने प्रबंधन से नई भर्ती चालू करने की मांग की। सतीश कुमार ने प्रबंधन से हठधर्मिता छोड़कर सगठनों से चर्चा किए जाने का अनुरोध किया और किसी सार्थक निर्णय पर पहुंचने की मांग की।

यूपीबीईयू बरेली के साथियों का जोरदार प्रदर्शन
यूपीबीईयू के सचिव दिनेश सक्सेना ने इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए आगामी आंदोलनों में सक्रिय सहयोग देते रहने का आश्वासन देते हुए प्रबंधन को चेतावनी दी कि समय रहते चेत जाएं वरना सारी जिम्मेदारी उनकी होगी। सभा में बरेली ट्रेड यूनियन के महामंत्री संजीव महरोत्रा ने उपस्थिति हो कर आंदोलन को समर्थन देते हुए आवश्यकता होने पर आगे के आंदोलन में और सगठनों को भी साथ लाने का आश्वासन दिया। सभा को मुनीष बाबू, दिनेश गगंवार, पुषपेद्र, गौरी शंकर, ए के बिंदल, नवीन कुमार, आलोक अग्रवाल, जे एस नेगी, योगेश सागर,अमित कुमार, अखिलेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: झुमका चौराहे पर हुआ आजम खान का स्वागत

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री