सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स पर तय किए गए धोखाधड़ी के 21 आरोप

सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स पर तय किए गए धोखाधड़ी के 21 आरोप

सिंगापुर। सिंगापुर की अदालत में भारतीय मूल के एक शख्स पर गुरुवार को एक योजना के तहत दो अन्य लोगों से करीब 11 लाख डॉलर की धोखाधड़ी करने के आरोप तय किए गए। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, मुरलीधरन मुहुन्दन (45) पर धोखाधड़ी के 21 आरोप, धोखाधड़ी के लिए उकसाने के दो आरोप …

सिंगापुर। सिंगापुर की अदालत में भारतीय मूल के एक शख्स पर गुरुवार को एक योजना के तहत दो अन्य लोगों से करीब 11 लाख डॉलर की धोखाधड़ी करने के आरोप तय किए गए। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, मुरलीधरन मुहुन्दन (45) पर धोखाधड़ी के 21 आरोप, धोखाधड़ी के लिए उकसाने के दो आरोप और धोखा देने की कोशिश के दो अन्य आरोप लगाए गए हैं।

आरोप है कि उसने चीनी मूल के ओइ फाइक चेंग और भारतीय मूल के मारिमुथु थेरुमलई से ‘टाइमशेयर रिकवरी’ योजना में धोखाधड़ी की। खबर में अदालत के दस्तावेजों के हवाले से कहा गया है कि मुरलीधरन ने ओई को 13 बार यह कहते हुए ठगा कि ‘‘भाग्यम एजेंसीज बेंगलुरू’’ उसे टाइमशेयर समझौते के लिए भुगतान करेगी।

मुरलीधरन ने मारिमुथु को भी 12 बार ठगा और उससे कहा कि उसे पिछले साल नवंबर में कोलियर क्वे में एक कार्यालय में तस्वीरें खींचने के लिए 1,80,979 डॉलर का जुर्माना देना होगा। इन आरोपों के तहत दोषी ठहराए जाने पर मुरलीधरन को 10 साल की जेल की सजा हो सकती है और उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : तरनजीत संधू ने कहा, भारत-अमेरिका के बीच मजबूत दोस्ती का प्रतीक है आम

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी