बरेली: एलएलबी की परीक्षा में तीन और नकलची पकड़े गए

बरेली: एलएलबी की परीक्षा में तीन और नकलची पकड़े गए

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। गुरुवार को बरेली कॉलेज में आंतरिक सचल दल ने तीन छात्रों को नकल के साथ पकड़ लिया। तीनों छात्रों का यूएफएम भरकर विश्वविद्यालय रिपोर्ट भेज दी गई है। अब तक कुल 37 नकलचियों को एलएलबी की परीक्षा में …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। गुरुवार को बरेली कॉलेज में आंतरिक सचल दल ने तीन छात्रों को नकल के साथ पकड़ लिया। तीनों छात्रों का यूएफएम भरकर विश्वविद्यालय रिपोर्ट भेज दी गई है। अब तक कुल 37 नकलचियों को एलएलबी की परीक्षा में पकड़ा गया है। एलएलबी की परीक्षाएं 20 मई को समाप्त हो रही हैं। इसके अलावा बीएएलएलबी की परीक्षाएं 21 मई को समाप्त हो जाएंगी। विषम सेमेस्टर में सिर्फ बीएससी कृषि की परीक्षाएं रह जाएंगी। वहीं बीएएमएस की परीक्षाएं 20 मई से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 15 जून तक चलेंगी।

दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के मुरादाबाद मंडल के सचल दल ने जेएस हिंदू कॉलेज अमरोहा, रजा पीजी कॉलेज रामपुर, मुरादाबाद मुस्लिम पीजी कॉलेज मुरादाबाद, हिंदू कॉलेज मुरादाबाद का निरीक्षण किया। जिसमें मुस्लिम डिग्री कॉलेज मुरादाबाद में एलएलबी की परीक्षाओं विश्वविद्यालय से अनुमोदित शिक्षक ड्यूटी नहीं कर रहे थे एवं परीक्षार्थियों की बैठने की उचित व्यवस्था नहीं मिली। सचल दल में समन्वयक डा. रामबाबू सिंह, डा. रश्मि रंजन सिंह व डा. मीनाक्षी द्विवेदी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन की आज अंतिम तिथि

 

ताजा समाचार

NHAI Toll Tax Hike: रात 12 बजे से हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा...वाहन चालकों को देना होगा अतिरिक्त चार्ज, यहां देखिए- पूरी लिस्ट
मुंबई बम धमाका कांड: कोर्ट ने 32 साल बाद टाइगर मेमन की संपत्ति केंद्र को सौंपने का दिया आदेश
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा, ओम बिरला ने जताई नराजी, कार्यवाही स्थगित
संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई संबंधी आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से SC ने किया इनकार 
शाहजहांपुर: अब कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के नाम पर नहीं हो पाएगी धांधली, नया शुल्क लागू
IPL 2025 : कौन हैं MI के हीरो अश्वनी कुमार? जिन्होंने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट...रियान रिकेलटन ने की तारीफ