बरेली: किला और बाईपास पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड

बरेली: किला और बाईपास पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे अवैध वाहन स्टैंड हटाने के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके बाद भी जिले में कई जगह पर अवैध स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। डग्गामार वाहनों से सवारियों को ले जाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। सुभाषनगर में नेकपुर गन्ना मिल …

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे अवैध वाहन स्टैंड हटाने के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके बाद भी जिले में कई जगह पर अवैध स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। डग्गामार वाहनों से सवारियों को ले जाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। सुभाषनगर में नेकपुर गन्ना मिल के पास से हटाए गए अवैध वाहन स्टैंड पर फिर से वाहनों का संचालन शुरू हो गया है।

अवैध रूप से संचालित टैक्सी, ऑटो, बस स्टैंड पर शिकंजा कसने के लिए शासन की तरफ से निर्देश जारी हुए हैं। जिसमें कहा गया है कि अवैध स्टैंड को हटाकर संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लगाएं। शहर में किला क्षेत्र के स्वालेनगर, मिनी बाईपास, सेटेलाइट के पास से अवैध वाहन स्टैंड से वाहनों का संचालन किया जा रहा है।

वहीं पिछले दिनों सुभाषनगर क्षेत्र के नेकपुर गन्ना मिल के पास से हटाए गए अवैध वाहन स्टैंड पर फिर से वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। शहर में चल रहे अवैध स्टैंड की वजह से आए दिन जाम की दिक्कत बनी रहती है। सड़क पर वाहन खड़ा होने के कारण आवागमन में भी लोगों को परेशानी होती है। व्यस्त चौराहों पर स्टैंड चलाए जाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

अवैध स्टैंड पर कार्रवाई करने काम नगर निगम का है। अगर सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़े होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। समय-समय पर विभाग द्वारा अभियान भी चलाया जाता है।- दिनेश कुमार, आरटीओ प्रवर्तन

ये भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर और बरेली सिटी स्टेशन पर बनेंगे यूएमआईडी कार्ड