बरेली: मजदूरी करने आए लोगों ने किया 10 साल के बच्चे का अपहरण

अमृत विचार, बरेली। मजदूरी करने आए कुछ लोगों ने किसान के 10 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन बाद में उन्हे छोड़ दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर बच्चे को बरामद करने की मांग की है। मीरगंज …
अमृत विचार, बरेली। मजदूरी करने आए कुछ लोगों ने किसान के 10 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन बाद में उन्हे छोड़ दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर बच्चे को बरामद करने की मांग की है।
मीरगंज के रमपुरा निवासी कल्लू की पत्नी अनीता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके गांव में कुछ लोग काम करने आए थे। वह मीरगंज और बदायूं के रहने वाले थे। आरोप है कि वह 12 मई को उसके बेटे राजीव (10) को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत मीरगंज पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों काे बुलाकर पूछताछ की और बाद में उन्हें भी छोड़ दिया। बच्चे की बरामदगी न होने से परेशान परिजनों ने बुधवार को इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से की। इस पर एसएसपी ने सीओ को मामले की जांच के आदेश दिए है।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी-
मीरगंज की रहने वाली दंपति ने बेटे के अपहरण की शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर बच्चे को बरामद करने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर की नारेबाजी, रोड पर लगाया जाम