हरदोई: जेठ माह के पहले मंगल पर बही भक्ति की बयार, हनुमान मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

हरदोई। जेठ माह का पहला मंगलवार महाबली के भक्तों के नाम रहा। महाबली के मंदिरों से लेकर घरों में भक्ति की बयार बही। बड़ी संख्या में भक्तों ने महावली के मंदिरों में पहुंचकर उनके श्री चरणों में शीश नवाया और जयकारे लगाकर भक्तिमय वातावरण बनाया तो वही शहर में विभिन्न स्थानों पर शरबत वितरण से …
हरदोई। जेठ माह का पहला मंगलवार महाबली के भक्तों के नाम रहा। महाबली के मंदिरों से लेकर घरों में भक्ति की बयार बही। बड़ी संख्या में भक्तों ने महावली के मंदिरों में पहुंचकर उनके श्री चरणों में शीश नवाया और जयकारे लगाकर भक्तिमय वातावरण बनाया तो वही शहर में विभिन्न स्थानों पर शरबत वितरण से लेकर भंडारों का दौर चला।
जिनमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद छका और महाबली के जयकारे लगाए ।जेठ का महीना जहां भीषण तपिश और गर्मी के लिए जाना जाता है ।वहीं महाबली हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना के लिए भी विशेष पहचान रखता है। विशेषकर इस महीने के मंगलवार को तो श्रद्धा और भक्ति की बयार बहती है।
इसी कड़ी में जेठ माह का पहला दिन ही महाबली हनुमान के नाम रहा। सुबह से ही श्री बालाजी हनुमान मंदिर श्री राम जानकी मंदिर श्री जय शिव भोले मंदिर श्री विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य महाबली हनुमान जी के मंदिरों में भक्तों की आमद शुरू हुई तो देर शाम तक बदस्तूर जारी रही।
भक्तों ने महाबली के श्री चरणों में शीश नवाया और प्रसाद चढ़ाकर जयकारे लगाए। वहीं शहर के विभिन्न चौराहों से लेकर विभिन्न स्थानों पर पूरी सब्जी से लेकर शरबत वितरण का दौर चला हजारों की संख्या में राहगीरों ने भीषण गर्मी बस अब इसमें प्रसाद छककर जहां खुद को तरोताजा किया तो वही जयकारे लगाकर महाबली का गुणगान किया।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: जेठ माह के पहले मंगल पर हनुमान भक्ति में डूबे लोग, जगह-जगह हुआ भंडारा