भुवनेश्वर: पुरी मंदिर में परिक्रमा पथ का काम देने के फैसले पर भाजपा ने उठाये सवाल

भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अपराजिता सारंगी ने पुरी मंदिर में परिक्रमा पथ परियोजना के प्रतिबंधित इलाके में निर्माण को लेकर सवाल उठाये हैं। सारंगी ने एक ट्वीट में कहा,“ओडिशा पुल एवं निर्माण निगम (ओबीसीसी) के अध्यक्ष और निर्माण विभाग के मुख्य सचिव मंदिर परिक्रमा परियोजना के काम को भी …
भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अपराजिता सारंगी ने पुरी मंदिर में परिक्रमा पथ परियोजना के प्रतिबंधित इलाके में निर्माण को लेकर सवाल उठाये हैं। सारंगी ने एक ट्वीट में कहा,“ओडिशा पुल एवं निर्माण निगम (ओबीसीसी) के अध्यक्ष और निर्माण विभाग के मुख्य सचिव मंदिर परिक्रमा परियोजना के काम को भी देख रहे हैं और वह एसजेटीए के प्रमुख प्रशासक भी हैं। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि यह महज इत्तेफाक है या सुनियोजित।
” सांसद ने कहा, “एसजेटीए के प्रबंधक के रूप में वह ओबीसीसी को काम प्रदान कर रहे हैं, बिल पास कर रहे हैं और भुगतान कर रहे हैं। ओबीसीसी चेयरमैन के रूप में उन्हीं को काम देने और भुगतान लेने का भी अधिकार है।” सांसद ने कहा कि यह हितों के बड़ा संघर्ष और सभी तरह की वित्तीय सावधानियों का उल्लंघन है साथ ही इस तरह की प्रवृत्तियों पर रोक लगाने और संतुलन बैठाने की दरकार है।
यह भी पढ़ें- ओडिशा उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी के लिए पांच केंद्रीय मंत्री करेंगे प्रचार