Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने मैच ड्रा खेला, ईपीएल में खिताबी दौड़ बरकरार

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता की एक और ट्राफी अपने नाम पर लगभग पक्की करने वाला ही था कि रियाद मेहरेज पेनल्टी पर गोल करने से चूक गये जिससे लिवरपूल की खिताब जीतने की संभावना बरकरार रही। रियाद ने इस सत्र में इससे पहले सात अवसरों पर पेनल्टी को गोल में …
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता की एक और ट्राफी अपने नाम पर लगभग पक्की करने वाला ही था कि रियाद मेहरेज पेनल्टी पर गोल करने से चूक गये जिससे लिवरपूल की खिताब जीतने की संभावना बरकरार रही।
रियाद ने इस सत्र में इससे पहले सात अवसरों पर पेनल्टी को गोल में बदला था लेकिन 86वें मिनट में उनका शॉट बचा लिया गया जिससे सिटी को वेस्ट हैम से 2-2 से ड्रा खेलकर अंक बांटने पड़े। इससे उसने सत्र के आखिरी सप्ताह से पहले लिवरपूल पर चार अंक की बढ़त बना दी है।
Highlights from a hard-fought draw against the Hammers! ??#ManCity pic.twitter.com/j8lrneB7fP
— Manchester City (@ManCity) May 15, 2022
लिवरपूल को अपना अगला मैच मंगलवार को साउथम्पटन से खेलना है। उसे खिताबी दौड़ में बने रहने के लिये इस मैच में कम से कम एक अंक हासिल करना होगा। उसे खिताब के लिये मजबूत दावा पेश करने के लिये जीत की दरकार होगी। अंक बराबर रहने की स्थिति में हालांकि सिटी लाभ की स्थिति में दिख रहा है क्योंकि उसका गोल अंतर लिवरपूल से बेहतर है।
ये भी पढ़ें : मोहम्मडन एससी को हराकर लगातार दो बार आई-लीग जीतने वाली पहली टीम बनी गोकुलम केरल