Parda Daari Song Out : नुसरत भरूचा स्टारर ‘Janhit Mein Jaari’ का पहला गाना हुआ OUT, 10 जून को रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ का पहला गाना ‘पर्दादारी’ रिलीज हो गया है। इस गाने को जावेद अली और ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज दी है। हिट्ज म्यूज़िक पर रिलीज हुए इस गाने में नुसरत भरुचा और अनुद सिंह नजर आएं। View this post on Instagram A post …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ का पहला गाना ‘पर्दादारी’ रिलीज हो गया है। इस गाने को जावेद अली और ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज दी है। हिट्ज म्यूज़िक पर रिलीज हुए इस गाने में नुसरत भरुचा और अनुद सिंह नजर आएं।
प्रीनी सिद्धांत माधव द्वारा रचित, समीर अंजान के बोलों के साथ, यह गीत प्यार में पड़ने और इसे दुनिया के सामने घोषित करने की बात करता है। जय बसंतू द्वारा निर्देशित यह गाना और इसके बोल एकजुटता की फीलिंग को परिभाषित करते हैं।
जावेद अली ने कहा कि रोमांटिक सॉन्ग्स का जब नशा चढ़ता है, वो बहुत देर तक रहता है दिल और दिमाग में। लव सॉन्ग एक बहुत ही खुबसूरत जरिया है कि कोई एक दूसरे के बारे में क्या महसूस करता है। ‘पर्दा दारी’ के साथ हमने एकजुटता के सार को छूने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उसी तरह का प्यार और सराहना देंगे जो उन्होंने हमेशा मुझे दिया है।
ध्वनि भानुशाली ने कहा कि पर्दा दारी में एक सुंदर सहज राग है जो आपके कानों को बहुत सुकून देता है। यह एक ऐसा गाना है जिसे गुनगुना बहुत ही आसान है जो आप के मूड को सही कर देता है। जावेद अली के साथ इस ट्रैक के लिए गाना गाना सीखने जैसा है।इस गाने को बेहतरीन बनाने के लिए पूरी जान डाल दी है और अब हमे ऑडियंस की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतज़ार है।
नुसरत भरुचा ने कहा कि लव सांग्स हमेशा से मेरा पर्सनल फ़ेवरिट रहा है। जावेद अली और ध्वनि के खूबसूरत राग और दिल को छू जानेवाले बोल ने इस गाने को और भी बेहतरीन बना दिया है। फिल्म जनहित में जारी के साउंडट्रैक में से यह गाना मेरा पसंदीदा है।