दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में पिछले महीने हुई हिंसा के संबंध में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल उर्फ राजा के तौर पर की गयी है और उसे राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार …
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में पिछले महीने हुई हिंसा के संबंध में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल उर्फ राजा के तौर पर की गयी है और उसे राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ अब्दुल को कथित तौर पर दंगे में शामिल पाया गया है। हमारे दल ने सीसीटीवी की एक फुटेज की जांच की और देखा कि अब्दुल हाथ में कुल्हाड़ी लेकर लोगों को धमका रहा है।’’ इसके साथ ही इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन नाबालिगों समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़पों में आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस ने बताया कि झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी की गई।
इसे भी पढ़ें- अनधिकृत निर्माण साफ करने के नाम पर दिल्ली तबाह कर रही भाजपा- सौरभ भारद्वाज