लंबित प्रार्थना पत्रों का त्वरित करें निस्तारण: केपी सिंह

लंबित प्रार्थना पत्रों का त्वरित करें निस्तारण: केपी सिंह

बाराबंकी। अयोध्या मंडल के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने गुरुवार को जिले के समस्त क्षेत्र अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न थानों और पुलिस कार्यालयों में लंबित प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं में हो रहे विलंब पर चिंता जताई। कहा कि पुलिस की कार्यशैली ऐसी हो जिससे आम जनता …

बाराबंकी। अयोध्या मंडल के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने गुरुवार को जिले के समस्त क्षेत्र अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न थानों और पुलिस कार्यालयों में लंबित प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने लंबित विवेचनाओं में हो रहे विलंब पर चिंता जताई। कहा कि पुलिस की कार्यशैली ऐसी हो जिससे आम जनता अपने को सुरक्षित महसूस करें। पुलिस महानिरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारियों से मुखातिब थे।

उन्होंने चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत की गई कार्यवाहियों व विभिन्न स्रोतों से प्राप्त लंबित प्रार्थना पत्र आईजीआरएस आदि की गहनता से समीक्षा की। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने सीओ हैदर गढ़ सीओ व रामसनेहीघाट  को काफी लंबे समय से क्षेत्र में लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए।

पढ़ें- NCP कार्यकर्ता फहमीदा हसन ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, PM आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की मांगी इजाजत