मुरादाबाद : पत्नी के अवैध संबंधों की भेंट चढ़ा निपेंद्र, आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। बीती पांच मई से लापता युवक के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसके साथी नीरज ने गला घोटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। इतना ही नहीं उसने निपेंद्र का शव भी बरामद करा दिया है। घटना के पीछे अवैध संबंधों का मामला प्रकाश में आया है। हत्या …
मुरादाबाद, अमृत विचार। बीती पांच मई से लापता युवक के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसके साथी नीरज ने गला घोटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। इतना ही नहीं उसने निपेंद्र का शव भी बरामद करा दिया है। घटना के पीछे अवैध संबंधों का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के बाद शव उत्तराखंड की पहाड़ियों में फेंक दिया था।
बिजनौर के धामपुर निवासी निपेंद्र सिंह की ससुराल मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महलकपुर निजामपुर गांव में है। शादी के बाद से ही निपेंद्र सिंह सपरिवार ससुराल में रहता था। उनका एक बच्चा भी है। पांच मई की शाम को गांव के ही नीरज के साथ निपेंद्र कार ठीक कराने घर से निकला। छह मई को पत्नी गीता ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने निपेंद्र सिंह की गुमशुदगी दर्ज की। दूसरे दिन गीता ने पुलिस को बताया कि निपेंद्र के साथ गांव का रहने वाला नीरज भी था।
नीरज ने मोबाइल फोन पर कुछ ही देर बाद पति समेत वापस लौटने की बात कही है। इसके बाद न तो निपेंद्र घर लौटा और न ही नीरज का कोई पता है। गीता से मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। दोनों की अंतिम लोकेशन उत्तराखंड में मिली। मंगलवार रात सिविल लाइंस थाने पहुंची निपेंद्र सिंह की मां ने घटना में बहू की भूमिका पर सवाल उठाया था। मां ने निपेंद्र की हत्या होने की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस टीम उत्तराखंड भेजी गई।
बुधवार रात निपेंद्र का शव उत्तराखंड की पहाड़ियों से बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार नीरज और निपेंद्र की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। इनमें निपेंद्र रोड़ा बन रहा था। इसी के चलते प्रेमी युगल ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसी के तहत नीरज किसी बहाने से निपेंद्र को उत्तराखंड ले गया और गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को उत्तराखंड की पहाड़ियों में फेंक दिया। प्रेमी युगल की निशानदेही पर पुलिस ने निपेंद्र का शव बरामद कर लिया है। इसके साथ ही निपेंद्र के हत्यारोपी नीरज को गिरफ्तार भी कर लिया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दो साल में ही उतरा प्यार का भूत, पति को छोड़ मां-बाप के साथ गई युवती