बरेली: पार्षद और व्यापारी के बीच टकराव का वीडियो वायरल

बरेली: पार्षद और व्यापारी के बीच टकराव का वीडियो वायरल

बरेली,अमृत विचार। निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच नेताओं के बीच टकराव के मामले सामने आने लगे हैं। मंगलवार को क्षेत्रीय व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र भाषा में पोस्ट डालने का विवाद बुधवार को गहरा गया। पूर्व उप सभापति एवं वार्ड-77 के पार्षद अतुल कपूर और व्यापारी सुमित मेहरोत्रा के बीच उसी विवाद में झगड़ा शुरू …

बरेली,अमृत विचार। निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच नेताओं के बीच टकराव के मामले सामने आने लगे हैं। मंगलवार को क्षेत्रीय व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र भाषा में पोस्ट डालने का विवाद बुधवार को गहरा गया। पूर्व उप सभापति एवं वार्ड-77 के पार्षद अतुल कपूर और व्यापारी सुमित मेहरोत्रा के बीच उसी विवाद में झगड़ा शुरू हो गया। बीच सड़क पर दोनों पक्षों के बीच तनातनी हुई।

इससे खासा हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में बीचबचाव कराया। भाजपा नेता अतुल कपूर ने आरोप लगाया है कि बुधवार सुबह वह वार्ड की समस्याएं देखने पहुंचे तो वहां सुमित मेहरोत्रा और गौरव ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज कर धमकाया। विरोध पर मारपीट पर उतारू हो गया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने मामले की शिकाय कोतवाली में की है।

अतुल कपूर ने बताया कि वह बिहारीपुर बजरिया स्कूटी से पहुंचे तो वहां पर उन्हें रोक लिया। ये लोग चुनावी रंजिश मानते हैं। अभद्रता करते हुए वीडियो बनाया। सड़क पर देख लेने की धमकी। तहरीर में अतुल ने लिखा है कि ये लोग छवि खराब करना चाहते हैं। जान का खतरा भी बना हुआ है। वहीं, दूसरे पक्ष से सुमित मेहरोत्रा निवासी बिहारीपुर खत्रियान की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।

उसमें उन्होंने पार्षद अतुल कपूर पर वार्ड की समस्याओं की शिकायत करने पर गाली-गलौज कर धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, बिहारीपुर बजरिया में सड़क पर दोनों पक्षों के टकराव का वीडियो सामने आया है जिसमें सुमित मेहरोत्रा व गौरव की ओर से यह कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार है तो धमकाएंगे। हर किसी को धमकाना नहीं।

कहां हाथ डाला है यह तुम्हें मालूम नहीं। गुंडों को लाकर न धमकाना। इस दौरान वीडियो में अतुल कपूर यही कहते नजर आ रहे हैं कि तुम मुझसे मत बोले। मुझे कोई बात नहीं करनी है। बेवजह क्यों ग्रुप में गलत लिखते हो। कई लोगों ने तनातनी के वीडियो बनाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

ये भी  पढ़ें-

बरेली: 7 लाख का गबन करने वाले आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, रिजिजू बोले- वक्फ बिल का धार्मिक व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं
Happy Birth Day Ajay Devgan : 56 साल के हुए बॉलीवुड सिंघम अजय, जानिए एक्टर का कैसा रहा सफर 
शाहजहांपुर: गेहूं क्रय केंद्रों पर बढ़ी सुस्ती, एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को सुधरने की दी चेतावनी 
IPL 2025 : क्यूरेटर पर बरसे LSG मेंटोर जाहिर खान, हार के बाद बोले - ऐसा लग रहा था पंजाब वालो ने पिच बनाई 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला, यह दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री
बदायूं: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद का विरोध, बोले- मुस्लिमों को पीछे धकेलने की कोशिश