मारा स्वायत्त जिला परिषद में नये कार्यकारी निकाय के गठन का दावा पेश करेगी भाजपा- BJP प्रदेश अध्यक्ष

मारा स्वायत्त जिला परिषद में नये कार्यकारी निकाय के गठन का दावा पेश करेगी भाजपा- BJP प्रदेश अध्यक्ष

आइजोल। मिजोरम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वनलालमुआका ने कहा कि भाजपा दक्षिण मिजोरम के सियाहा जिले में मारा स्वायत्त जिला परिषद (एमएडीसी) में नया कार्यकारी निकाय के गठन का दावा पेश करेगी। जिला परिषद के चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए और भाजपा कुल 25 सीट में से 12 सीट जीतकर सबसे …

आइजोल। मिजोरम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वनलालमुआका ने कहा कि भाजपा दक्षिण मिजोरम के सियाहा जिले में मारा स्वायत्त जिला परिषद (एमएडीसी) में नया कार्यकारी निकाय के गठन का दावा पेश करेगी। जिला परिषद के चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए और भाजपा कुल 25 सीट में से 12 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जो सामान्य बहुमत से एक सीट कम है।

मिजोरम नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जो राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी है, ने नौ सीट हासिल की और कांग्रेस को चार सीट से संतोष करना पड़ा। वनलालमुआका ने मंगलवार को ”पीटीआई-भाषा” से कहा, ”हम एमएडीसी में नये कार्यकारी निकाय के गठन का दावा पेश करेंगे, क्योंकि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। मुझे उम्मीद है कि एमएनएफ या कांग्रेस के कुछ सदस्य, जो परिषद की शक्ति में वृद्धि चाहते हैं, इसका समर्थन करेंगे और हमारे साथ जुड़ेंगे।

” हालांकि, भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव के बाद गठबंधन या एमएनएफ या कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया। इस बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता जोडिंटलुआंगा ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस का चुनाव के बाद प्रतिद्वंद्वी एमएनएफ और भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस के चार उम्मीदवारों को चुनने के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए जोडिंटलुआंगा ने कहा कि लोग चाहते हैं कि हम विपक्ष में रहें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने एमएनएफ या भाजपा के साथ काम नहीं करने का फैसला किया है। 25 सदस्यीय एमएडीसी के लिए पांच मई को मतदान हुआ था और नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। मिजोरम राज्य चुनाव आयोग ने कार्यकारी निकाय के गठन की अंतिम तिथि 13 मई तय की है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रामबन में खुफिया ठिकाने से पुलिस ने गोला-बारूद किया बरामद 

ताजा समाचार

लखनऊः आश्रम पद्धति के स्कूलों में खाली पड़े 1000 के अधिक पद, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर
पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने कहा-वाइड पर गेंदबाजों को छूट देने पर विचार कर रही है आईसीसी क्रिकेट समिति
Whatsapp पर महिला कांस्टेबल का फोटो लगाकर करता था वसूली, सिपाही गिरफ्तार...SP ने किया निलंबित
Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये
अवैध रूप से सजाकर बाजार, पिलाई जा रही शराब, उप जिला आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी
Venezuela : निकोलस मादुरो ने विरोधों के बीच राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, बोले-बड़ी जीत, मैं लोगों का ऋणी हूं