बॉलीवुड में ‘Brown’ वेब सीरीज से कमबैक करेगी एक्ट्रेस Helen

बॉलीवुड में ‘Brown’ वेब सीरीज से कमबैक करेगी एक्ट्रेस Helen

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री हेलेन फिल्म इडस्ट्री में कमबैक करने जा रही है। हेलेन जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं। एक्ट्रेस वेब सीरीज में नजर आएंगी। वो ‘ब्राउन’ वेब सीरीज में नजर आएंगी। यह वेब सीरीज कोलकाता के चहल-पहल वाले शहर पर आधारित है। ‘ब्राउन – द फर्स्ट केस’ में करिश्मा …

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री हेलेन फिल्म इडस्ट्री में कमबैक करने जा रही है।

हेलेन जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं।

एक्ट्रेस वेब सीरीज में नजर आएंगी। वो ‘ब्राउन’ वेब सीरीज में नजर आएंगी। यह वेब सीरीज कोलकाता के चहल-पहल वाले शहर पर आधारित है।

‘ब्राउन – द फर्स्ट केस’ में करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में है। यह वेब सीरीज अभीक बरुआ की बुक ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है। इस वेब सीरीज में सूर्य शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

हेलेन ने ‘ब्राउन’ वेब सीरीज में अपने किरदार को लेकर कहा कि जब इसके बारे में पहली बार मुझसे कनेक्ट किया गया तो मेरे लिए ये समझना काफी आसान था।

यह ना केवल एक रोमांचक क्राइम ड्रामा है बल्कि मैंने भी किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई है। ऐसे में यह और भी ज्यादा आसान हो गया। मैं सेट पर आने के बाद काफी एन्जॉय कर रही हूं।

पढ़ें-फिल्म ‘गुलमोहर’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेगी दिग्गज अदाकारा Sharmila Tagore