बरेली: मशीन खराब होने पर मजदूर को पीटा और कहे जातिसूचक शब्द

बरेली, अमृत विचार। काम के दौरान मशीन खराब होने की सूचना सुपरवाइजर को देने पर उसने मजदूर के साथ गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कहें और बाद में उसने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। फतेहगंज …
बरेली, अमृत विचार। काम के दौरान मशीन खराब होने की सूचना सुपरवाइजर को देने पर उसने मजदूर के साथ गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कहें और बाद में उसने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
फतेहगंज पश्चिमी के रुकमपुर निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह परसाखेड़ा की एक फैक्ट्री में श्रमिक उपलब्ध कराता है। उसका भाई राहुल भी मजदूरी करता है। आरोप है कि 6 मई को काम करते समय फैक्ट्री में लगी मशीन खराब हो गई। इसके बाद यह बात बताने वह सुपरवाईजर के पास गया तो वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा। इसके साथ ही जातिसूचक शब्द कहे।
पीड़ित ने विरोध किया तो चार-पांच लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे लहूलुहान कर दिया। इससे फैक्ट्री में काफी देर तक हंगामा मचा रहा। पीड़ित ने सीबीगंज पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मंगलवार को परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उनका कहना था कि मौके पर सीसीटीवी लगा हुआ है। अगर उसकी जांच कराई जाए तो सच सामने आ जाएगा। इसपर एसएसपी ने सीबीगंज पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए है।
ये भी पढ़ें-