मंहगाई, बेरोजगारी से भयभीत BJP नहीं कराना चाहती नगरीय निकायों-पंचायत चुनाव: गोविंद
ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी मंहगाई, बेरोजगारी आदि समस्याओं से भयभीत है, इसलिये वह नगरीय निकायों पंचायतों के चुनाव नहीं कराना चाहती है। डॉ सिंह ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा देश में …
ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी मंहगाई, बेरोजगारी आदि समस्याओं से भयभीत है, इसलिये वह नगरीय निकायों पंचायतों के चुनाव नहीं कराना चाहती है। डॉ सिंह ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा देश में बढती मंहगाई, बेरोजगारी, बढे गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों आदि समस्याओं से भयभीत हैं, इसलिये चुनाव में नहीं जाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय स्वयं कह चुका है कि पांच साल से पहले चुनाव कराया जाना आवश्यक है, लेकिन सरकार चुनाव से भयभीत है। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में बच्चियों से दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर भी आराेप लगाए। राज्य सरकार द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह स्वयं अतिक्रमण के विरोधी हैं, लेकिन जिस प्रकार से सरकार द्वारा अतिक्रमण के नाम पर गरीबों कमजोर वर्ग के मकानों और चुन चुन कर विरोधियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है यह निंदनीय है।
इसे भी पढ़ें- परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे जाएंगे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे