हरदोई: बाग में फांसी पर लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

हरदोई। मेहनत-मजदूरी के बूते अपनी घर-गृहस्थी की गाड़ी खींचने वाले युवक का शव गांव के बाहर बाग में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। इसका पता होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है। बताते है कि बघौली थाने के चैनखेड़ा मजरा …
हरदोई। मेहनत-मजदूरी के बूते अपनी घर-गृहस्थी की गाड़ी खींचने वाले युवक का शव गांव के बाहर बाग में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। इसका पता होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है। बताते है कि बघौली थाने के चैनखेड़ा मजरा गड़ेउरा निवासी 24 वर्षीय नारायण पुत्र आशाराम मेहनत-मज़दूरी करते हुए बड़े सुकून के साथ अपनी पत्नी पूजा और इकलौते बेटे का पेट पाल रहा था।
सोमवार की सुबह वह काम पर जाने की बात कह कर घर से बाहर निकला था। उसके बाद से वापस घर नहीं लौटा। उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच शाम को गांव के बाहर बाग़ में नारायण का शव फांसी पर लटक रहा उसका शव देखे जाने से वहां अफरा-तफरी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। इस बारे में कहा जा रहा है कि नारायण ने किसी बात के चलते आत्महत्या की। हालांकि उसके घर वालों ने फिलहाल इससे इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी गई है।