पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की तरफ से वैकेंसी निकाली गई हैं। कंपनी ने विभिन्न विभागों में एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा है। इच्छुक और योग्य …
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की तरफ से वैकेंसी निकाली गई हैं। कंपनी ने विभिन्न विभागों में एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 मई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार चीफ मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिसर समेत 179 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। अगर योग्यता की बात करें तो चीफ मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास B.Sc/ M.Sc/ MBA/ PGDBM/ PGDM में डिग्री होनी चाहिए। मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए / पीजीडीबीएम / पीजीडीएम में डिग्री होनी चाहिए।
वहीं इंजीनियर के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार एचयूआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट hurl.net.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई 2022 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पहले वे आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर पूरी डिटेल्स पढ़ें।
ये भी पढ़ें-
एनटीपीसी में निकली इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन