अब हर साल होगी 12000 होमगार्डों की भर्ती, गैर जिले में ड्यूटी पर मिलेगा ज्यादा भत्ता

अब हर साल होगी 12000 होमगार्डों की भर्ती, गैर जिले में ड्यूटी पर मिलेगा ज्यादा भत्ता

लखनऊ। हर साल 12 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह चार साल में 48 हजार की भर्ती की जाएगी। इसमें 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। होमगार्ड विभाग ने अपनी कार्ययोजना में भर्तियों को भी शामिल किया गया है। विभाग में होमगार्ड के कुल 1,18,348 पद स्वीकृत …

लखनऊ। हर साल 12 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह चार साल में 48 हजार की भर्ती की जाएगी। इसमें 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। होमगार्ड विभाग ने अपनी कार्ययोजना में भर्तियों को भी शामिल किया गया है।

विभाग में होमगार्ड के कुल 1,18,348 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से लगभग 34 हजार पद रिक्त हैं। अगले चार वर्षों में 15700 होमगार्ड रिटायर हो जाएंगे। हाल साल 12 हजार होमगार्ड्स की भर्ती में 20 फीसदी के हिसाब से पांच हजार पद महिलाओं लिए आरक्षित होंगे।

विभाग ने अपनी 100 दिनों की कार्ययोजना में महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश देने का प्रस्ताव भी तैयार किया है। विभाग ने अपनी 100 दिनों की कार्ययोजना में अंतर जनपदीय ड्यूटी के लिए भेजे जाने वाले होमगार्ड को प्रतिदिन 150 रुपये भत्ता देने का प्रस्ताव रखा है।

पहले केवल 30 रुपये प्रतिदिन भत्ता दिया जाता था। विभाग ने माना कि किसी दूसरे जिले में मात्र 30 रुपये में रहने व खाने का खर्च पूरा होने की कल्पना भी संभव नहीं है। एक आकलन के अनुसार एक महीने में औसतन 10 हजार होमगार्ड अंतर जनपदीय ड्यूटी पर भेजे जाते हैं।

पढ़ें- पीलीभीत: जेल में बंद होमगार्ड जवान पर गिरी गाज, निलंबित

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग