रुद्रपुर: अवैध हथियार तस्करी करने वाले तीन युवकों को दबोचा

रुद्रपुर: अवैध हथियार तस्करी करने वाले तीन युवकों को दबोचा

रुद्रपुर, अमृत विचार। यूपी से अवैध असलहे लाकर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में तस्करी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक पिस्टल, पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज …

रुद्रपुर, अमृत विचार। यूपी से अवैध असलहे लाकर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में तस्करी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक पिस्टल, पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद किये हैं।

पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
सोमवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एसओजी और एडीटीएफ को सूचना मिली कि मुरादाबाद-बिलासपुर से दो युवक हथियारों की तस्करी करने की फिराक में हैं।

सूचना मिलते ही रविवार देर रात एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एडीटीएफ प्रभारी कमाल हसन और कोतवाल विक्रम राठौर द्वारा रामपुर बार्डर पर संयुक्त चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान बाइक संख्या यूके06बीसी 6944 पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिये। जो पुलिस को देख बराड़ कॉलोनी की ओर मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे।

पुलिस ने घेराबंदी कर सिंह कॉलोनी बिलासपुर रामपुर निवासी प्रदीप राजपूत, कटघर मुरादाबाद निवासी यश ठाकुर उर्फ जगुवार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से उनके पास से पांच तमंचे और 83 कारतूस बरामद हुए। वही एक अन्य आरोपी को एसओजी लधौरा मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शारदा कॉलोनी बिलासपुर रवि राय को भी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

जिसके पास से एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुई। पूछताछ में प्रदीप व यश ने बताया कि वह अवैध असलहे मुरादाबाद और बिलासपुर क्षेत्र से लाकर रुद्रपुर व ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। बरामद असहले वह ट्रांजिट कैम्प के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने आ रहे थे। वही रवि बिहार से पिस्टल लेकर आया था और बेचने की फिराक में था।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। रोहित शर्मा के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही गिरफ्तार करने वाली टीम को उन्होंने पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा भी की।