प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई अपनी नन्ही परी की पहली झलक, 100 दिन बाद अस्पताल से घर आई बेटी

मुंबई। मदर्स डे के खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी बेटी मालती को अस्पताल से पहली बार घर लेकर आए। मालती का जन्म प्री-मैच्योर हुआ था और इसी वजह से उसे NICU में तकरीबन 100 दिन तक रखा गया था। प्रियंका ने बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर पहली बार एक फोटो शेयर …
मुंबई। मदर्स डे के खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी बेटी मालती को अस्पताल से पहली बार घर लेकर आए। मालती का जन्म प्री-मैच्योर हुआ था और इसी वजह से उसे NICU में तकरीबन 100 दिन तक रखा गया था। प्रियंका ने बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर पहली बार एक फोटो शेयर किया है।
इस फोटो में वह बेटी को सीने से लगाए हुए हैं और निक बेटी का हाथ पकड़े हुए हैं। इस फोटो में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया गया है। प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए मदर्स डे पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा और मां बनने के बाद जीवन में आए उतार-चढ़ावों का जिक्र किया।
मालती मैरी चोपड़ा जोनस की पहली झलक साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा कि इस मदर्स डे पर हम पिछले कुछ महीनों में रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे थे। हम जानते हैं कि सिर्फ हमने ही नहीं कई अन्य लोगों ने भी ऐसा अनुभव किया होगा। एनआईसीयू में 100 से अधिक दिन गुजारने के बाद, हमारी नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है।