महाराणा प्रताप के शौर्य को युवा पढ़ें और जीवन में उतारें: अरविंद सिंह ‘गोप’

बाराबंकी। महाराणा प्रताप ने अन्याय के विरूद्ध लड़ाई को आगे बढ़ाया घास की रोटियां खाईं पर अपने स्वाभिमान को झुकने नहीं दिया । यह विचार जिला परिषद सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप की जयन्ती में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरविंद गोप ने कही। सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन दर्शन और उनसे …
बाराबंकी। महाराणा प्रताप ने अन्याय के विरूद्ध लड़ाई को आगे बढ़ाया घास की रोटियां खाईं पर अपने स्वाभिमान को झुकने नहीं दिया । यह विचार जिला परिषद सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप की जयन्ती में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरविंद गोप ने कही।
सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन दर्शन और उनसे जुड़े संघर्षों को समाज हमेशा याद रखेगा। युवाओं नवजवानों को आज राणा प्रताप को पढ़ने की जरूरत है। कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेकानंद पांडेय ने कहा इस तरह के आयोजन होने चाहिए इससे समाज अपनी गौरव गाथा को जानता और समझता है।
पांडेय ने कहा महापुरुष जातीयता के बन्धन से परे होते हैं। महापुरुषों को जाति वर्ग के बन्धन में नहीं बांटना चाहिए। पाण्डेय ने बताया महाराणा प्रताप हमेशा सभी जातियों को साथ लेकर चले। कार्यक्रम का संचालन अजय गुरु ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छेदी सिंह, अवधेश सिंह चंदेल, भरतलाल सिंह, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहन सिंह पूर्व विधायक रामगोपाल रावत , भाजपा नेता ओम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से किया गया।
पढ़ें-बिजनौर : ट्रक और जुगाड़ की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल